• Yogi Adityanath

    योगी आदित्यनाथ

    माननीय मुख्यमंत्री
    उत्तर प्रदेश

  • Shri Jaivir Singh

    श्री जयवीर सिंह

    माननीय कैबिनेट मंत्री पर्यटन विभाग
    उत्तर प्रदेश

टूरिज़्म फ़ेलोशिप कार्यक्रम के बारे में

मुख्यमंत्री टूरिज़्म फेलोशिप कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के युवाओं को पर्यटन नीति, प्रबंधन, कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण के कार्यों में सरकार के साथ सहयोग करने का एक अनूठा मौका प्रदान करना है। कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित शोधार्थियों को राज्य के पर्यटन, संस्कृति एवं पारिस्थितिकी के समग्र विकास, केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के समवर्ती मूल्यांकन एवं राज्य के मेलों एवं उत्सवों की रूपरेखा तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत शोधार्थियों को चुनना प्रस्तावित है ताकि सक्षम और उत्साही शोधार्थी राज्य के पर्यटन विकास लक्ष्यों एवं कार्यों के कार्यान्वयन में भाग ले सकें। फ़ेलोशिप कार्यक्रम पर्यटन, संस्कृति, इतिहास एवं आसपास के वातावरण जैसे संबंधित विषयों में काम करने वाले शोधार्थियों का चयन करेगा। चयनित शोधार्थी द्वारा जिलाधिकारी, मंडलायुक्त और पर्यटन विभाग के अधिकारी की देखरेख में काम किया जाएगा।

और देखें

मुख्यमंत्री टूरिज़्म फेलोशिप कार्यक्रम का हिस्सा बनें

आवेदन की अंतिम तिथि -अगस्त 31, 2024


मुख्यमंत्री टूरिज़्म फेलोशिप कार्यक्रम के उद्देश्य

मुख्यमंत्री टूरिज़्म फेलोशिप कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित हैं:

  • मुख्यमंत्री पर्यटन फेलोशिप कार्यक्रम का प्राथमिक लक्ष्य उत्तर प्रदेश के शोधकर्ताओं को राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अवलोकन, निगरानी, पारिस्थितिक और समग्र विकास एवं मूल्यांकन का अवसर देना है।
  • शोधार्थियों को भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए पर्यटन के लिए नीतियों के विकास में समान भागीदारी की गुंजाइश के साथ मेलों और त्योहारों के आयोजन की रूपरेखा तैयार करने और पर्यटन के क्षेत्र में राजस्व बढ़ाने का अवसर देना।
  • शोधार्थियों को मेले और त्योहारों के आयोजन की प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर देना। चयनित शोधार्थी पर्यटन के क्षेत्र में विभिन्न राज्यों और देशों की सर्वोत्तम प्रथाओं का भी अध्ययन करेंगे और विभाग को उनके कार्यान्वयन के संदर्भ में सुझाव प्रदान करेंगे।