पात्रता मापदंड

मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप कार्यक्रम में चयन हेतु शोधार्थियों द्वारा पर्यटन विभाग के वेबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन करना होगा। चयन हेतु पात्रता निम्नवत् होगीः-

अनिवार्य अर्हता

प्रमुख मान्यता प्राप्त संस्थानों/विश्वविद्यालयों से प्रथम श्रेणी या न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक अथवा उससे उच्च शैक्षणिक योग्यता ।


अधिमानी अर्हता
  • आवेदन पत्र में सूचीबद्ध किसी भी क्षेत्र में प्रासंगिक कार्य का अनुभव तथा बी.बी.ए./बी.ए./एम.ए./एम. फिल/पी.एच.डी. - टूरिज्म एण्ड ट्रेवेल मैनेजमेन्ट, एम.बी.ए.- हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म एण्ड ट्रैवेल, पी. जी. डिप्लोमा ट्रेवेल एण्ड टूरिज्म, हास्पिटैलिटी, पर्यटन एवं पुरातत्व में डिग्री / डिप्लोमा को वरीयता प्रदान की जायेगी।
  • आवेदकों के पास एम.एस. वर्ड / एम.एस. एक्सेल/ एम.एस. पावर प्वाइंट / विण्डोज़ का ज्ञान होना चाहिये।
  • अभ्यर्थियों को फील्ड वर्क में कार्य करने का इच्छुक होना अनिवार्य है।
  • हिन्दी (देवनागरी लिपि) एवं अंग्रेजी भाषा बोलने एवं लिखने में कुशल होना चाहिए।

आयु सीमा

आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि को उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

चयन की प्रक्रिया आवेदन पत्रों परीक्षण

शोधार्थियों के चयन हेतु पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। आवेदन पत्र के साथ 500 शब्दों में उद्देश्य का विवरण भी अपलोड किया जाना अनिवार्य होगा। प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग हेतु एक विभागीय कमेटी का गठन किया जाएगा। विभागीय स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा निम्नानुसार परीक्षण किया जाएगा।

अ-परीक्षणः

(1) अस्पष्ट आवेदनों को परीक्षणोपरान्त हटा दिया जाएगा।

डुप्लीकेसी नियंत्रणः01 ई-मेल आई डी, फोन नम्बर एवं 01 नाम से केवल एक आवेदन ही स्वीकार्य होगा।

(3) शोधार्थियों की पात्रताः केवल स्नातक (न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक) अथवा स्नातकोत्तर या पी. एच. डी. (पूर्ण अथवा थीसिस प्रस्तुत) छात्र ही पात्र होंगे।

(4) आयु मानदण्डः आवेदक जो 40 वर्ष की आयु सीमा के अन्तर्गत हैं, आवेदन हेतु मान्य होंगे।

(5) आवेदकों जिनके द्वारा 500 शब्दों के उद्देश्य (Statement of purpose) अपलोड नहीं किया गया है उनका आवेदन अस्वीकार कर दिया जायेगा।

ब- आवेदन पत्रों का मूल्यांकन

स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा आवेदनों का मूल्यांकन करते हुए निम्नलिखित कार्यवाही की जाएगी।

स- आब्जेक्टिव स्कोरिंग : 50 अंक

स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा निम्नलिखित मानक के अनुसार आवेदकों की आब्जेक्टिव स्कोरिंग की जायेगी। स्कोरिंग के मानक निम्नवत् है:-

शैक्षिक योग्यता एवं कार्य अनुभवः

अ - उच्चतम शैक्षिक योग्यता
क्र.सं. विवरण
उच्चतम शैक्षिक योग्यता
1 स्नातक
2 2. स्नातकोत्तर/एम.ए./एम.फिल/पी.जी. डिप्लोमा/एम.बी.ए. इन ट्रेवेल, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटैलिटी, पुरातत्व
3 पी.एच.डी. इन टूरिज्म एण्ड ट्रेवेल मैनेजमेन्ट / पुरातत्व
अन्य विधिक मानदंड
1 यू.जी.सी. केयर लिस्ट के अधीन जरनल्स में प्रकाशित शोध कार्य / लेख
2 केन्द्र एवं राज्य सरकार के मान्यता प्राप्त संस्थानों द्वारा प्रदत्त पुरस्कार
3 कोई अन्य विशिष्ट उपलब्धि
प्रासंगिक कार्य अनुभव
1 06 माह से 02 वर्ष
2 02 वर्ष से अधिक (पीएचडी डिग्री की अवधि को कार्य अनुभव नही माना जाएगा)

द- साक्षात्कार: 25 अंक

शोधार्थियों के साक्षात्कार हेतु शासन द्वारा त्रिसदस्यीय चयन समिति का गठन किया जायेगा । शोधार्थियों को आवेदन पत्र के साथ सलग्न सभी अभिलेखों की मूल एवं स्व प्रमाणित प्रतिलिपि साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना होगा। शैक्षिक योग्यता का सत्यापन साक्षात्कार के समय किया जायेगा। साक्षात्कार में शोधार्थियों के व्यक्तित्व, सामान्य ज्ञान कार्य के प्रति उत्साह आदि का आंकलन किया जायेगा। अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत उद्देश्य का विवरण का संज्ञान लेते हुए अभ्यर्थियों को 25 अंको में से स्कोर किया जायेगा।

कुल प्राप्त अंको के योग के आधार पर अवरोही क्रम में क्रमबद्ध करते हुए शीर्ष के 25 अभ्यर्थियों की योजना के नियम एवं शर्तो के अधीन चयन किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त 25 मोधार्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा। समान अंक प्राप्त करने वाले शोधार्थियों में जिसकी आयु अधिक होगी उसे वरीयता क्रम में ऊपर रखा जायेगा।

प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप कार्यक्रम के अन्तर्गत चयनित शोधार्थियों को दो सप्ताह का प्रशिक्षण मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबन्ध संस्थान, लखनऊ में कराया जाएगा, जिसमें विशिष्ट रूप से FHRAJ NEW Delhi, ITTM Noida, IHM Lucknow, FCI Aligarh, Institute of Archaelogy Delhi आदि विशिष्ट संस्थानों के विशेषज्ञों से व्याख्यान आयोजित कराये जायेंगे।


चयन प्रक्रिया

  • चरण 01
    ऑनलाइन आवेदन पत्र
  • चरण 02
    पैनल साक्षात्कार
  • चरण 03
    अंतिम चयन

आवेदन की अंतिम तिथि -अगस्त 31, 2024